Shimla: CNG हुई सस्ती, कांगड़ा में 83.75 रुपए प्रति किलो तय

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 06:23 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल के उपभोक्ताओं के लिए नए साल की शुरूआत राहत भरी खबर के साथ हुई है। पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) की ओर से एकीकृत शुल्क में संशोधन के बाद थिंक गैस ने कांगड़ा जिले में सीएनजी के दाम घटाने की घोषणा की है। संशोधित कीमतें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी हो गई हैं। नए शुल्क ढांचे के तहत कांगड़ा में सीएनजी अब 83.75 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगी।

इससे रोजाना दफ्तर और दुकानों के लिए आने-जाने वाले लोगों, ऑटो चालकों, टैक्सी ऑप्रेेटरों और सार्वजनिक परिवहन से जुड़े उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। कीमतों में कटौती से क्षेत्र में परिवहन ईंधन पहले की तुलना में अधिक किफायती हो जाएगा। थिंक गैस के चीफ मार्कीटिंग एवं कमर्शियल ऑफिसर विनु कुमार बालकृष्णन ने कहा कि पीएनजीआरबी के एकीकृत शुल्क संशोधन से कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य उपलब्ध करवा पाएगी।

इससे न केवल सीएनजी उपभोक्ताओं को ईंधन पर अधिक बचत होगी, बल्कि घरेलू उपभोक्ताओं को पीएनजी के जरिए रसोई खर्च संभालने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस संशोधन से पीएनजी की कीमतों में करीब 5 से 6 प्रतिशत तक बचत का लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे यह अन्य ईंधनों के मुकाबले एक मजबूत और किफायती विकल्प बनकर उभरेगा। थिंक गैस ने पीएनजीआरबी द्वारा संशोधित शुल्क के लाभों को बेहतर तरीके से समझाने और पीएनजी व सीएनजी के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कांगड़ा क्षेत्र में विभिन्न ग्राहक जागरूकता एवं आऊटरीच गतिविधियां संचालित करने की योजना भी बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News