Sirmour: पांवटा साहिब में 1.426 किलो भुक्की बरामद

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 04:39 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): पुलिस की एसआईयू टीम ने रविवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब बस स्टैंड के समीप स्थित एक टायर पंक्चर की दुकान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दुकान से भुक्की बरामद की गई। टीम ने दुकान मालिक इमरान खान (30) निवासी गांव ढकरानी, डाकघर व तहसील विकासनगर, जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक किलो 426 ग्राम भुक्की बरामद हुई। एसपी एनएस नेगी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से नशे के स्रोत और नैटवर्क को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News