Sirmaur: संगड़ाह के जंगल में नर कंकाल मिलने से हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 07:16 PM (IST)

श्री रेणुका जी (नरेंद्र): जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ये नर कंकाल पुलिस ने संगड़ाह से करीब 2 किलोमीटर दूर 33 केवी सबस्टेशन के समीप मंडोली के जंगल से बरामद किया है। हालांकि अभी इसकी पहचान नहीं हुई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह नर कंकाल करीब 4 महीने पहले हरियाली मेला संगड़ाह से लापता हुए कड़ियाणा गांव के 28 वर्षीय नरेश कुमार का हो सकता है। 

हालांकि परिजनों ने मोबाइल, कपड़ों व जूतों के आधार पर इसकी पहचान लापता नरेश कुमार के रूप में की है, लेकिन इसकी पुष्टि डीएनए टैस्ट के बाद ही हो सकेगी। गत 17 अगस्त को मेले से गायब नरेश के भाई व परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश के बाद 22 अगस्त को पुलिस थाना में नरेश के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। फिलहाल पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

उधर, स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डाॅ. वैभव ने बताया कि कंकाल काफी पुराना होने के चलते इसे‌ पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा गया है। उधर, पुलिस के अनुसार डीएनए टैस्ट के बाद ही अधिकारिक पहचान की पुष्टि की जाएगी। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News