Kangra: घर से काम की तलाश में गया 20 वर्षीय युवक लापता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:38 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत मंड क्षेत्र में पड़ती ग्राम पंचायत इंदौरा के वार्ड नंबर 11 का एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के घर न लौटने से परिवार सहित पूरे गांव में चिंता का माहौल है। जानकारी के अनुसार लापता युवक की पहचान बलजिंदर सिंह (20) पुत्र प्रेम सिंह निवासी मंड इंदौरा के रूप में हुई है। उसके पिता प्रेम सिंह ने पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी उपनिरीक्षक चमन सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News