Kangra: कंडवाल में 6.41 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:37 PM (IST)

नूरपुर (ब्यूरो): पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस थाना नूरपुर के तहत कंडवाल में पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार 2 युवकाें काे चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आराेपियाें के कब्जे से  6.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

चिट्टे के साथ पकड़े गए आराेपियाें की पहचान अरविंद कुमार व अक्षय कुमार दोनों निवासी चलवाड़ा व तहसील ज्वाली के रूप में की गई है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News