Kangra: पशुओं को बचाते दुर्घटना का शिकार हुआ 55 वर्षीय मिलाप चंद, मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 12:09 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): सड़क पर घूमते हुए बेसहारा पशु कई लोगों की जान ले चुके हैं। ऐसी ही घटना में 7 अक्तूबर को थुरल चौकी के अंतर्गत घटी। यहां कार में बैठे कुछ लोग बेसहारा पशुओं को बचाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मिलाप चंद (55) निवासी कालू दी हट्टी तहसील पालमपुर अपने परिजनों पत्नी, भतीजा व भतीजी के साथ थुरल की ओर जा रहे थे।
रास्ते में कुछ भी बेसहारा पशु आ गए, जिनको बचाते हुए कार एक पहाड़ी से जा टकराई। इसमें सभी को चोट आईं लेकिन मिलाप चंद को ज्यादा चोट आने के कारण उसे रैफर कर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।