Kangra: बहसबाजी के दाैरान युवक पर तेजधार हथियार से हमला, 3 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:27 PM (IST)

ज्वाली (ललित): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत कैहरियां क्षेत्र में तेजधार हथियार से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल युवक की पहचान संजीव कुमार निवासी कैहरियां के रूप में हुई है।

संजीव कुमार ने इस संबंध में ज्वाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। संजीव के अनुसार साेमवार रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त विकास गुलेरिया के साथ कार से सिद्धाथा से ज्वाली की तरफ आ रहे थे। तभी सामने से कार में सिद्धाथा की ओर जा रहे कवि ठाकुर ने उनसे बहस शुरू कर दी।

बहसबाजी के बाद कवि ठाकुर आगे चला गया और संजीव कुमार व विकास गुलेरिया भी अपनी कार लेकर आगे बढ़ गए। हालांकि, कुछ ही देर में कवि ठाकुर वापस लौट आया। इस बार वह अपने साथ दो अन्य युवकों शुभम उर्फ रेसर और नितेश राणा को कार में लेकर आया और केहरियां में फिर से बहस शुरू कर दी।

शिकायत के अनुसार बहस के दौरान ही कवि ठाकुर, शुभम उर्फ रेसर और नितेश राणा ने मिलकर संजीव कुमार के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। पुलिस ने घायल संजीव कुमार की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News