Kangra: रानीताल में HRTC वोल्वो बस के चालक-परिचालक से मारपीट, UP के 4 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:44 PM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा): कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के रानीताल के समीप दरकाटा में गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी कार में सवार युवकों ने एचआरटीसी की वोल्वो बस के चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से धर्मशाला जा रही बस (एचपी 63-8380) के चालक-परिचालक पर हुए इस हमले से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड नंबर (यूके 07एफएस-6066) की एक्सयूवी गाड़ी में सवार युवक बस को बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश करते रहे। कार सवार युवक लगातार पीछा करते रहे। रानीताल के समीप दरकाटा पहुंचते ही एक्सयूवी चालक ने अचानक बस के आगे गाड़ी रोक दी और बस रुकते ही कार से उतरे युवक चालक पर टूट पड़े और चालक से बहसबाजी करने लगे। उसके बाद उन्होंने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब परिचालक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया।
इस दौरान बस में बैठे यात्री भयभीत हो गए और कई ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। कुछ यात्रियों ने तुरंत 112 हैल्पलाइन और एचआरटीसी अधिकारियों को सूचना दी। काफी देर तक सड़क पर हंगामा होने के कारण जाम लग रहा। बस में सवार सवारियों के अनुसार कार चालक कार को काफी देर से कभी बस के आगे कभी पीछे करके वोल्वो बस चालक को परेशान कर रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और मामला शांत करवाया। मौके पर तनाव का माहौल हाे गया था, जिसे बाद में पुलिस ने आकर शांत करवाया।
पुलिस इन युवकाें काे किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी रानीताल को 112 हैल्पलाइन के माध्यम से उक्त मामले की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक मारपीट करने के बाद वहां से फरार हो चुके थे, बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। हमलावरों की पहचान कार चालक ऋषव पुत्र नीरज कुमार निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), विकास कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश), राजीव कुमार पुत्र धनपाल निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) और उदित कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एचआरटीसी उपाध्यक्ष ने जताया रोष
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने इस घटना को बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि बस चालक और परिचालक पर हमला न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। वर्मा ने कहा कि निगम चालक-परिचालक की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का दुस्साहस न कर सके।
क्या कहते हैं स्थानीय लाेग
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले कई वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं और ओवरटेक करते समय लापरवाही बरतते हैं। कई बार ऐसी हरकतें हादसे का कारण भी बन जाती हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे बाहरी राज्याें के वाहनाें की सख्त चैकिंग की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ा जुर्माना लगाया जाए।
क्या कहते हैं एसपी देहरा मयंक चौधरी
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है। उन्हाेंने कहा है कि सड़क पर नियमों का उल्लंघन और मारपीट जैसी हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना पुलिस को दें।