Kangra: पुलिस ने नाकाबंदी पर राेकी कार, पंजाब का व्यक्ति चरस के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:11 PM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): जिला पुलिस देहरा के अंतर्गत संसारपुर टैरस पुलिस थाना की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक कार सवार व्यक्ति काे 44 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आराेपी पंजाब का रहने वाला है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरस पुलिस टीम ने कोटला क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान नाका लगाया हुआ था। इसी बीच यातायात चैकिंग के दौरान एक कार (एचपी 67ए-5786) को शक के आधार पर रोका गया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें सवार व्यक्ति से 44 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान हरजीत सिंह (53) निवासी शावा, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी देहरा मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News