Kangra: कलियुगी बेटे की पिटाई के बाद बिगड़ी मां की तबीयत, टांडा में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:04 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पेट दर्द के चलते टांडा मैडीकल कालेज पहुंची महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया। अब रहस्य से पर्दा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद उठेगा कि पेट की नस किसी बीमारी के कारण फटी है या पेट में टांग मारने के कारण। मामला लंबागांव थाना के अंतर्गत कर्णघट का है। पहली अक्तूबर को यहां पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने मां-बाप दोनों की पिटाई कर दी। थाना प्रभारी लंबागांव कुलदीप सिंह ने बताया कि मां-बाप अपने बेटे से अलग रहते थे। उसे पहले भी पेट दर्द की शिकायत रहती थी। पहली अक्तूबर को अंजना देवी (48) के पेट में दर्द हुई।

उसकी बेटी उसे देखने के लिए आई और अपने भाई को जाकर कहा कि मां बीमार पड़ी है और आप उसको देखने तक नहीं गए। इस पर वह उठ कर आया और अपने पिता से लड़ाई करने लगा। घरेलू लड़ाई को देखकर उसकी मां बीच में आ गई, जिस पर बेटे ने मां के पेट में भी लात मार दी। उसकी मां अंजना देवी की तबीयत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए जयसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे पहले पालमपुर अस्पताल रैफर किया गया।

अंजना के पति हरनाम सिंह ने बताया कि पालमपुर में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने बताया कि महिला की पेट की नस फट चुकी है। उसे वहीं से रैफर कर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा लाया गया। टांडा में महिला का 3 अक्तूबर को ऑप्रेशन किया गया। 8 अक्तूबर बुधवार प्रातः महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इसमें पहले लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज हो चुका है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News