थाची दौरे पर पहुंचे CM जयराम का भव्य स्वागत, लोगों से किया यह वादा

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 02:09 PM (IST)

मंडी: मंडी जिला के थाची दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर का रविवार को यहां जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमगाड़-चलोल और सोमगाड़ नरेनगुल जल्द ही सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे। सीएम ने यहां के लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़क बनाने और उसे फरवरी के पहले हफ्ते तक पक्का करने का ऐलान किया।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सोमगाड़-चलोल, बसाण-सोमगाड़ व नरेनगलु- कुहन- डिद्दर के लिए सड़क 31 जनवरी तक स्वीकृत हो जाएगी। इन सड़कों पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बताया जाता है कि इससे पहले सीएम मंडी दौरे के दौरान भाटलुधार हेलिपैड पहुंचे। यहां पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। उनके साथ सांसद राम स्वरूप व आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहे। रविवार रात को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में ही रुकेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News