टैक्सी ऑप्रेटरों की सरकार को दो टूक, 15 दिन में मांगें न मानीं तो सीएम आवास के बाहर लगाएंगे तंबू

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 07:41 PM (IST)

सुंदरनगर (मंडी) (रजनीश): ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑप्रेटर एवं ड्राइवर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को दो टूक चेतावनी दे डाली है कि अगर 15 दिन के भीतर हमारी मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं निकाला तो सीएम आवास के सामने तंबू लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। यह रणनीति रविवार को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑप्रेटर एवं ड्राइवर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में तय की गई। बैठक ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑप्रेटर एवं ड्राइवर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामरतन शर्मा की अध्यक्षता में हुई जबकि प्रदेशाध्यक्ष ऑल हिमाचल आजाद टैक्सी ऑप्रेटर सतपाल सिंह और हिमाचल प्रदेश टैक्सी हैल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष राम शर्मा भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
PunjabKesari

टैक्सी ऑप्रेटरों की मांगों पर नहीं लिया कोई भी निर्णय
रामरतन शर्मा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय में भी बार-बार अपनी मांगों को रखा गया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। अब कांग्रेस की सरकार को बने हुए 9 महीने का समय बीत चुका लेकिन आज दिन तक सरकार की तरफ से प्रदेश के टैक्सी ऑप्रेटरों की मांगों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले वायदा किया था कि सरकार बनने के बाद टैक्सी ऑप्रेटरों की 12 से 15 वर्ष राष्ट्रीय परिमट करने की मांग को शीघ्र पूरा किया जाएगा लेकिन आज दिन यह मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में 20 हजार के करीब टैक्सियां अब खड़ी होने की कगार पर आ गई हैं। 

निजी वाहनों में सवारियां ढोने वालों से परेशानी
सतपाल ने कहा कि टैक्सी ऑप्रेटरों को ज्यादा परेशानी उनसे है जो निजी वाहनों में सवारियां ढो रहे हैं। सरकार से मांग है कि निजी वाहनों में सवारियों ढोने पर शीघ्र कड़े कदम उठाए जाएं। राम शर्मा ने कहा कि सवारियां ढोने वाले निजी वाहनों को बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद के लिए टैक्सी हैल्पलाइन के साथ 25 से 30 हजार लोग जुड़े हुए हैं। बैठक में ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑप्रेटर एवं ड्राइवर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित शर्मा, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, अभी ठाकुर, महासचिव विपिन शर्मा, सह सचिव दिलबाग, सुनील मिन्हास सचिव, उपाध्यक्ष विनोद कुमार मारंडा, बिंदर गणपति टैक्सी यूनियन द्रमण, काकू अवस्थी जयसिंहपुर, अश्विनी, राकेश कुमार, विनोद शर्मा, घनश्याम, मुरारी आचार्य गोहर व देवेंद्र ठाकुर जंजैहली सहित प्रदेश के सभी जिलों की कइयों के प्रधान और सचिव उपस्थित रहे। 

ये हैं मुख्य मांगें
टैक्सियों को आल इंडिया परमिट 12 साल से 15 साल किया जाए, जी.पी.एस. से लोकल स्तर पर चलने वाली छोटी गाडिय़ों को छूट दी जाए, ऑनलाइन बला-बला कार बुकिंग एप और निजी गाडिय़ों को टैक्सी के रूप में प्रयोग करने पर रोक लगाई जाए तथा टोल बैरियर पर लोकल टैक्सी ऑप्रेटरों को पास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। 

कोरोना में 20 हजार टैक्सी चालकों पर पड़ी थी मार
कोरोना काल के समय में 20 हजार टैक्सी ऑप्रेटर और चालकों पर इसकी मार पड़ी। अधिकतर ने अपनी गाड़ियों को फूड वैन और सब्जियां ढोने के कार्य में प्रयोग करना शुरू कर दिया और इनमें से तो कई तो अभी भी यही कार्य कर रहे हैं। 

प्राकृतिक आपदा में 40 हजार टैक्सी ऑप्रेटरों को हुआ नुक्सान
पिछले दिनों प्रदेश में आई बाढ़ के कारण 40 हजार टैक्सी ऑप्रेटरों पर इसकी मार पड़ी। इस मार का दंश कुल्लू-मनाली के टैक्सी ऑप्रेटरों को सबसे ज्यादा झेलना पड़ा। कइयों के पास गाड़ियाें को टैक्स भरने के लिए राशि तक नहीं बची थी जबकि कुछेक तो टैक्सी की इंश्योरैंस की किस्त चुकाने में असमर्थ रहे।

टैक्सी ऑप्रेटरों से किया वायदा निभाए सरकार
रामरतन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रताड़ित वर्ग रहा तो वह टैक्सी वर्ग है। 2 साल कोरोना में चले गए अब तीसरा साल इस आपदा में हो गया। इस कारण तीसरा सीजन भी डूब गया। सरकार कर्मचारियों को ओपीएस देती है इसमें हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन सरकार ने 5 रुपए डीजल के दाम बढ़ाकर हमारे ऊपर थोप दिए। हमने सरकार के इस फैसले का विरोध नहीं किया लेकिन कांग्रेस सरकार ने टैक्सी ऑप्रेटरों के साथ जो वायदा किया था उसे निभाए और हमारी समस्या को गंभीरता से ले। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News