Shimla: आईजीएमसी के प्रशिक्षु डाक्टरों के लिए छात्रावास उपलब्ध, 15 दिनों में करना होगा आवेदन

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:35 PM (IST)

शिमला (संतोष): इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज में प्रशिक्षु डाक्टरों के लिए होस्टल में कमरे उपलब्ध हैं, जिसके लिए उन्हें 15 दिन के भीतर होस्टल में कमरे के लिए आवेदन करना होगा। इसी माह के अंत में कमरों का आबंटन कर दिया जाएगा। कालेज के स्नातक छात्रों के लिए मैडीकोज ब्वायज होस्टल, होली ओक,(स्नातक एमबीबीएस के लिए) के कुछ कमरे इस महीने में उपलब्ध होंगे।

इच्छुक छात्र सादे कागज पर वार्डन प्रभारी को आवेदन कर सकते हैं। कालेज के पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार कमरा आबंटित किया जाएगा। आबंटन के लिए वरिष्ठता और योग्यता को ध्यान में रखा जाएगा। बैच-2024 के छात्र जो छात्रावास में रहने के इच्छुक हैं, उन्हें भी 15 दिनों के भीतर छात्रावास कार्यालय में आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। आवेदन में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर नीट रैंक का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News