Sirmour: एक दिन में 19 वाहनों को किया जब्त, लगाया 12 लाख जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 06:44 PM (IST)

नाहन (आशु): आरटीओ सोना चंदेल ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जीरो टोलरैंस की नीति को अपनाते हुए वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग की तरफ से बांगरन पुल पर लोडिड वाहनों की क्षमता 9 टन निर्धारित की गई है, लेकिन बावजूद इसके उक्त पुल से 30 से 40 टन ओवरलोडिड ट्राले गुजरने की शिकायत विभाग को मिली थी। इसके बाद आरटीओ ने टीम सहित सोमवार रात्रि करीब साढे़ 3 बजे दबिश दी। इस दौरान क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाले 30 ट्रकों के चालान किए। इसके साथ 3 ओवरलोड ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई अमल में लाई गई।

पांवटा साहिब में बिना इंश्योरैंस और पासिंग के चलने वाले 14 ई-रिक्शा और अधूरे कागजों के पांवटा साहिब में आए गुजरात और यूपी के 2 ऑटो के भी न केवल चालान किए गए, बल्कि विभाग ने इन्हें जब्त भी कर लिया। मंगलवार शाम तक चली इस कार्रवाई में कुल 72 वाहनों के चालान किए गए, जिन पर लगभग 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। इसमें से 4.13 लाख रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एक ही दिन में 19 वाहनों को जब्त किया गया। टीम में राजेश, हनेश, मुन्ना लाल, देवेंद्र, मनदीप, श्याम लाल, रण बहादुर व धर्मेंद्र शामिल रहे।

यह पहला मौका नहीं हैं, जब आरटीओ ने आधी रात को दबिश दी हो। अप्रैल माह में नाहन-दोसड़का पर आधी रात को नाका लगाकर ओवरलोड 27 ट्रकों पर 9.17 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था व जुर्माना अदा न करने वाले 20 ट्रकों को उन्होंने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। परिवहन विभाग में स्टाफ की कमी के बावजूद आरटीओ सोना चंदेल के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 में दोषी वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग ने जिला से करीब 2.50 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार के खाते में जमा करवाया। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा के तहत नियमों की पालना करें। अवहेलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News