टांडा मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मी आज करेंगे हड़ताल

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 11:16 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में सुरक्षा कर्मियों व सुरक्षा कम्पनी में 2 सुरक्षा कर्मियों को स्थानातंरित करने को लेकर चल रहे विवाद के चलते शुक्रवार सुबह 8 बजे अस्पताल के मुख्यद्धार पर हड़ताल पर बैठेंगे। सुरक्षा कर्मियों के प्रधान सुनील राणा, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष पवनीश कुमार इत्यादि ने वीरवार को टांडा प्रशासन को एक पत्र द्वारा चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक उनके 2 सुरक्षा सहयोगियों के स्थानातंरित आदेशों को वापस नहीं लिया जाता तब तक वह गेट के अंदर काम करने के लिए नहीं जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी सुरक्षा कम्पनी व टांडा प्रशासन की होगी।

उन्होंने कहा कि उनके अनुबंध के अनुसार उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा हेतू तैनाती दी गई है तथा उन्हें यहां से स्थानांतरित नहीं किया जा सकता। जब तक उन्हें वापस काम पर नहीं लिया जाता तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। इस संबंध में टांडा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं। यह मामला सुरक्षा कर्मी टांडा व सुरक्षा कम्पनी हमीरपुर के मध्य है। इस बावत टांडा मेडिकल कॉलेज सुरक्षा कर्मी ईचार्ज विक्रम चंद से बात की तो उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें काफी समझाया गया है किन्तु वह मान नहीं रहें इसके लिए हमारे निदेशक भी इनसे बात करने आ रहें थे किन्तु इनके कुछ लोगों द्वारा उनसे बात करने से इंकार कर दिया। अगर यह नहीं मानते है तो कम्पनी कुछ भी निर्णय ले सकती है जोकि इनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। कुछ लोगों द्वारा टांडा की सुरक्षा का माहौल खराब किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News