Shimla: इंटर काॅलेज महिला क्रिकेट ट्रॉफी पर डीएवी कांगड़ा का कब्जा, फाइनल में धर्मशाला को दी करारी शिकस्त

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 03:47 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी) शिमला में आयाेजित चार दिवसीय इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का वीरवार को समापन हाे गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और डीएवी कांगड़ा की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में डीएवी कांगड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच में डीएवी कांगड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और धर्मशाला को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। धर्मशाला की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। धर्मशाला की ओर से काशिका ठाकुर ने सर्वाधिक 40 रन और नेहा कायस्थ ने 32 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी कांगड़ा की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। कांगड़ा की जीत में नैन्सी ने 43, पूजा ने 40 और सोनल ने 33 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रतियोगिता के समापन पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में उम्दा खेल दिखाने वाली डीएवी कांगड़ा की सोनल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पूरे टूर्नामैंट में शानदार प्रदर्शन के लिए काशिका ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीनिवास जोशी ने की। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या अनुरिता सक्सेना ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की खेल एवं पाठ्येत्तर गतिविधि परिषद के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चौहान ने किया था।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की कुल 6 टीमों ने भाग लिया। मैचों के सफल संचालन के लिए डॉ. विक्रांत भारद्वाज, पुष्पेंद्र ठाकुर व नीटू ठाकुर ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि अंकुश गौतम स्कोरर रहे। टूर्नामैंट के आयोजक सचिव डॉ. जितेंद्र ठाकुर ने आयोजन की सफलता का श्रेय महाविद्यालय की प्राचार्या को देते हुए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News