Kangra: टांडा मेडिकल कॉलेज में पावर कट, ब्लड टैस्ट और फिजियोथैरेपी के लिए भटकते रहे मरीज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:10 PM (IST)
कांगड़ा (किशाेर): डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (टांडा मेडिकल कॉलेज) में विद्युत बोर्ड द्वारा लगाए गए पावर कट के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। बिजली गुल रहने के कारण अस्पताल के कई विभागों में कामकाज ठप्प रहा, जिसका सीधा खमियाजा दूरदराज से आए मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ा।
बिजली न होने और जैनरेटर का कनैक्शन न मिलने के कारण सबसे बुरा असर पैरा क्लीनिक ब्लॉक पर पड़ा। यहां सभी प्रकार के टैस्ट बंद रहे। आपातकालीन विभाग में भी रेडियोग्राफर मरीजों के ब्लड सैंपल नहीं ले सके, क्योंकि टैस्टिंग लैब (पैरा क्लीनिक) में बिजली नहीं थी। इसके चलते मरीज अपना इलाज शुरू नहीं करवा पाए।
वहीं, फिजियोथैरेपी विभाग और वार्डों में भी जैनरेटर कनैक्शन न होने से सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि फिजियोथैरेपी के लिए प्रतिदिन लगभग 60 मरीज आते हैं, लेकिन पावर कट के चलते उन्हें बिना इलाज के ही निराश होकर घर लौटना पड़ा। राहत की बात यह रही कि टांडा प्रशासन ने अति-आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया। एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाऊंड और रेडियोलॉजी विभाग की मशीनें जैनरेटर के माध्यम से सुचारु रूप से चलती रहीं।
इस अव्यवस्था पर टांडा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. विवेक बनियाल ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के जैनरेटर की क्षमता इतनी नहीं है कि उससे पूरे संस्थान को एक साथ बिजली दी जा सके। जैनरेटर से उन्हीं विभागों को चलाया जाता है जो बहुत जरूरी हैं। यदि सभी विभागों को एक साथ कनैक्ट किया जाएगा, तो लोड बढ़ने से जो जरूरी विभाग चल रहे हैं, वे भी बंद हो जाएंगे। विद्युत विभाग ने हमें कट की पूर्व जानकारी दी थी, जिसके चलते हमने पहले ही पूरा इंतजाम किया हुआ था।

