Kangra: खेतों में गिरे 46 वर्षीय व्यक्ति की टांडा में उपचार के दौरान मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:50 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): भवारना थाना के अंतर्गत धीरा चौकी में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 तारीख को भी व्यक्ति संसार चंद उम्र 46 साल निवासी सुनखर डाकखाना रझूं पैदल अपने घर की ओर वापस आ रहा था कि अचानक रास्ते से फिसल कर खेतों में जा गिरा, जिससे उसके चोट सिर पर गंभीर आई। उसे रैफर करके डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा भेजा गया, जहां उपचार का दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

