Una: मेडिकल स्टोर मालिक के घर छापेमारी, प्रतिबंधित नशीली दवाइयां व लाखों की नकदी बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 06:12 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ड्रग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर के मालिक के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों के साथ लाखों रुपए की नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर विश्राम गृह के सामने वार्ड नम्बर-3 की कालोनी में पड़ते आवास पर की गई।

जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पैक्टर रजत शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मकान में नशीली दवाइयों का अवैध भंडारण व कारोबार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी अम्ब रूप सिंह के नेतृत्व में ड्रग विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई जिसमें एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई सुनील डढवाल, हैड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार तथा लेडी कांस्टेबल नीलम कुमारी शामिल रहे। संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह घर पर दबिश दी और देर शाम तक सघन तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान टीम को नशीले पदार्थ ट्रामाडोल की कुल 2330 गोलियां बरामद हुईं, जोकि प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं। इसके अतिरिक्त घर से लगभग 24 लाख 35 हजार रुपए भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी अंकुश (33) को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का घर के समीप पड़ते रैस्ट हाऊस के सामने ही मेडिकल स्टोर है जबकि उसके पिता स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हैं। पुलिस और ड्रग विभाग आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

एएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। ड्रग इंस्पैक्टर रजत शर्मा ने कहा कि प्रतिबंधित दवाइयों के दुरुपयोग पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News