सरकाघाट के कनाह में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर दर्ज हुआ ये मामला

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 12:02 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): सरकाघाट के चंदेश इलाके के कनाह गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। ससुराल पक्ष द्वारा मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन मायका पक्ष ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। लिहाजा पुलिस ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी करीब एक माह पूर्व 27 अप्रैल को हुई थी। वीरवार को नवविवाहिता द्वारा फंदा लगाने की सूचना उसके परिजनों को मिली। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का शव उनके आने से पहले ही उतार लिया गया और साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। पति और सास-ससुर से पूछताछ हो रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि इस मामले ने देर शाम और तूल पकड़ लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News