Shimla: चौड़ा मैदान में दिए गए धरने को लेकर पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 09:31 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रारंभिक शिक्षा व उच्च शिक्षा निदेशालय को एक निदेशालय बनाने के सरकार के फैसले के विरोध में शनिवार को चौड़ा मैदान शिमला में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत यातायात अवरुद्ध करने और आवागमन में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बालूगंज पुलिस थाना ने बीएनएस की धारा 189(2), 190 के तहत यह मामला दर्ज किया है।

मामले के अनुसार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के करीब 800 से 900 अध्यापकों के विरुद्ध यह मामला दर्ज हुआ, जिन्होंने गैर कानूनी ढंग से एकत्रित होकर चौड़ा मैदान में धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी की तथा यातायात व आम जनता की आवागमन में बाधा उत्पन्न की है। इनके पास यहां धरना प्रदर्शन करने की अनुमति भी नहीं थी। हालांकि, अध्यापक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें स्वीकृति नहीं दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News