Bilaspur: पड़ोसी ने की महिला से यह गंदी हरकत, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:39 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): उपमंडल झंडूता के तहत आने वाले गांव जांगला में एक महिला के साथ गाली-गलौच और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना झंडूता ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने कहा है कि गत 5 मई सुबह करीब पौने 8 बजे वह अपने खेतों की सफाई कर रही थी। इसी दौरान साथ लगते खेत में काम कर रहे पड़ोसी से खेतों में की गई बाड़बंदी बारे पूछा। आरोप लगाया कि इस पर आरोपी भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना झंडूता में आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था। थाना झंडूता पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।