Bilaspur: क्लींकर से लोड ट्राले में भड़की आग, मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:36 PM (IST)

स्वारघाट (रोहित): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कैंचीमोड़ टनल नं.-1 के पास सड़क किनारे खड़े ट्राले में वीरवार देर रात को आग लगने से ट्राले का कैबिन जलकर राख हो गया। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब ट्राले का चालक ट्राले को कैंचीमोड़ में खड़ा कर घर चला गया था। नयना देवी फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्राले की आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि ट्राले में लोड गर्म क्लींकर की वजह से आगजनी की घटना हुई है। ट्राला चालक योगराज पुत्र मंगल दास, निवासी गांव खुराणी, डाकघर स्वारघाट, तहसील श्री नयना देवी जी ने बताया कि वह अपने ट्रक में दाड़लाघाट अम्बुजा सीमैंट फैक्टरी से शाम 6 बजे क्लींकर लोड कर घनौली पंजाब के लिए निकला था और रात करीब 10 बजे अपने ट्राले को फोरलेन पर कैंचीमोड़ स्थान पर पार्क करके अपने घर चला गया।
रात करीब 11 बजे उसे एक ट्रक चालक का फोन आया और उसने कहा कि उसकी गाड़ी में आग लगी है। हादसे का पता चलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचा और अन्य चालकों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना अग्निशामक विभाग को दी गई। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग को बुझाया। ट्राला चालक योगराज ने बताया कि यह आग गाड़ी में गर्म क्लींकर लोड होने के कारण लगी है। इस संदर्भ में पुलिस थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।