Shimla: रोहड़ू में नेपाली व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 12:26 PM (IST)

शिमला (संतोष): रोहड़ू उपमंडल में नेपाली मूल के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलक बहादुर पुत्र तान सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जो पिछले लंबे समय से रोहड़ू बाजार में पल्लेदारी का कार्य कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार शनिवार को स्थानीय मीट मार्कीट के पास शिकड़ी खड्ड की ओर जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया। जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो थाना रोहड़ू से टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान होते ही पता चला कि वह शराब का आदी था और बीमार भी रहता था। प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक शराब के सेवन और बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है, हालांकि मामले की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के साथियों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं मौत में कोई साजिश या हिंसा का एंगल तो नहीं है। पुलिस अधीक्षक शिमला ने भी मामले की पुष्टि की है और कहा है कि हर पहलू से जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here