यात्रा भत्ता न लेने वाले विधायकों को लेकर सुक्खू का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 05:26 PM (IST)

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन माननीयों ने सर्वसहमति से अपना यात्रा भत्ता तो बढ़ा दिया लेकिन अब यह उनके लिए गले की फांस बन गया है। कुछ विधायक तो यह भी कह चुके हैं कि वे बढ़ा हुआ यात्रा भत्ता नहीं लेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कह दिया कि अगर कोई भत्ता नहीं लेना चाहता है तो सरकार को लिखकर दे, सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी। अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और नादौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बयान दिया है।

माननीयों का केवल यात्रा भत्ता बढ़ा, वेतन नहीं

उन्होंने कहा कि कुछ विधायक भत्ता न लेने की बात कह रहे हैं। उन विधायकों को अपना वेतन और सभी तरह के भत्ते भी छोडऩे चाहिए क्योंकि इस भत्ते को 68 में से 60 विधायक ही लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब बिल को सदन में लाया गया था तो उस पर मैंने भी चर्चा की थी लेकिन न तो विधायकों का वेतन बढ़ा और न ही भत्ता। केवल यात्रा के लिए किया जाने वाले क्लेम की आऊटर लिमिट बढ़ी है लेकिन सोशल मीडिया में इस तरह से चर्चा हो रही है जैसे माननीयों का वेतन बढ़ाया गया हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News