HPU के गर्ल्स होस्टल में छात्रा के साथ नहीं हुई थी रैगिंग! जांच कमेटी अगले सप्ताह चीफ वार्डन काे साैंपेगी रिपाेर्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 04:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के गर्ल्स होस्टल में सीनियर और जूनियर छात्रा के बीच हुए विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह मामला रैगिंग का नहीं, बल्कि एक पूर्व सीनियर और जूनियर छात्रा के बीच हुई आपसी बहसबाजी का था। 

सूत्रों के अनुसार बीते दिनों छात्रावास में एक पूर्व सीनियर छात्रा और एक जूनियर छात्रा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसने बाद में तूल पकड़ लिया और इसे रैगिंग का रूप देने की कोशिश की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत एक जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी ने मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की है।

जानकारी के अनुसार आरोपी मानी जा रही छात्रा ने भी कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रख दिया है। अब तक की जांच और बयानों के आधार पर कमेटी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह घटना रैगिंग की श्रेणी में नहीं आती है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. रोशन लाल जिंटा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी अगले सप्ताह अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन अगला कदम उठाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News