Kangra: मातम में बदलीं करवाचौथ की खुशियां, छुट्टी पर घर आए फौजी की ऐसे हुई मौत, 3 साल पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:35 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिला के तहत विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के दरगेला गांव में करवाचाैथ के दिन हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र उत्तम चंद के रूप में हुई है। सुमित जम्मू-कश्मीर में जैक राइफल में तैनात थे और करवाचौथ का त्याैहार मनाने के लिए 4 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे सुमित कुमार जब बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे ताे दरगेला स्कूल के पास एक मोड़ पर अचानक उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हाे गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सुमित की शादी 3 साल पहले ही हुई थी। इस खबर के बाद से पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News