Kangra: तेजदार हथियार लेकर घर में घुसे दबंग और कर डाली मारपीट, 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:37 AM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत टांडा मोड़ पर स्थित एक घर में 5 युवकों द्वारा जबरन घुसकर मारपीट करने और तेजधार हथियार से धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। सभी आरोपी नशे की हालत में थे और हाथ में तेजधार दराट लिए हुए थे। शिकायतकर्ता सौरभ सिंह पुत्र शिव दयाल निवासी ठाकुरद्वारा ने पुलिस को बताया कि बीती रात गांव के ही कुछ युवाओं से मामूली कहासुनी हो गई थी। रात को वह अपने परिवार सहित घर के अंदर थे।

सौरभ सिंह के अनुसार सभी उक्त पांचाें आरोपी तेजधार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और मारपीट, साथ ही परिवार को गालियां दीं और धमकाया। थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर आरोपियों अभिषेक कटोच, अभि कटोच, रितिक, अभिषेक और सौरभ सभी निवासी गांव एवं उपतहसील ठाकुरद्वारा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News