Kangra: वन विभाग का अवैध कटान पर शिकंजा, पुराना कांगड़ा घाट पर बिना परमिट लकड़ी ले जा रहा ट्रक जब्त

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:30 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): जिला कांगड़ा में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुराना कांगड़ा घाट के समीप लकड़ी से लदे एक ट्रक को पकड़ा है, जिसे बिना परमिट के बाहरी राज्य ले जाया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार वन विभाग कांगड़ा को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध लकड़ी से भरा एक ट्रक क्षेत्र से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और पुराना कांगड़ा घाट पर नाका लगा दिया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले सभी ट्रकों की जांच शुरू की गई। कुछ ही देर बाद टीम ने संदेह के आधार पर उक्त ट्रक को रोका।

मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर मुनीष बिट्ठल ने बताया कि ट्रक को रोककर जब चालक से लकड़ी परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध कागज पेश नहीं कर सका। इसके बाद वन विभाग ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और वन अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डिप्टी रेंजर मुनीष बिट्ठल के साथ वन रक्षक वरुण, वन मित्र अभय, विशाल और संयम शामिल रहे।

आरएफओ कांगड़ा सौरभ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में अवैध कटान और तस्करी को लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News