Kangra: पिता के साथ स्कूटी पर जा रही 5 वर्षीय बच्ची की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:44 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): शाहपुर थाना के अंतर्गत मंगलवार सड़क दुर्घटना में एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि अंकुश अपनी बेटी अक्षित उम्र 5 साल तथा एक अन्य महिला के साथ स्कूटी पर शाहपुर से भनाला जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दूसरी ओर से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी जिसको राकेश कुमार निवासी राजा का तालाब चला रहा था। एक ब्लाइंड मोड में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को हिट कर दिया।
इसमें स्कूटी पर बैठे तीनों घायल हो गए। तीनों को अस्पताल के लिए लेकर जा रहे थे लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक राकेश कुमार का मैडीकल करवाया जाएगा। इसके साथ पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया।

