Kangra: 3 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला लापता व्यक्ति का शव
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:57 PM (IST)
ज्वालामुखी (नितेश) : उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव महाड़ के 45 वर्षीय बलकार सिंह, जो पिछले 3 दिनों से लापता थे, गुरुवार सुबह मृत अवस्था में मिले। परिवार ने 3 दिनों तक आसपास के क्षेत्रों में उनकी लगातार तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस चौकी लगड़ू और थाना खुंडियां की टीम ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया।
खोज अभियान में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे बलकार सिंह का शव गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर नाहली नामक स्थान पर झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। एसडीपीओ ज्वालामुखी आरती जसवाल ने बताया कि यशपाल उर्फ बलकार सिंह 18 नवम्बर से घर से लापता थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

