Kangra: देहरा में 3.628 किलोग्राम चरस और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, भवारना में भी 2 युवक धरे
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:26 PM (IST)
देहरा/सुलह (राजीव/वर्मा): हिमाचल प्रदेश में नशा मुक्त अभियान के तहत कांगड़ा जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस बरामद की है। देहरा पुलिस ने जहां 3.6 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर काे दबाेचा है ताे वहीं भवारना पुलिस ने भी दो युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में देहरा पुलिस की टीमाें शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर ढलियारा के सूरजपुर क्षेत्र में करीब 10 घरों में एक साथ दबिश दी। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने सूरजपुर निवासी राम पाल के घर से 3 किलो 628 ग्राम चरस बरामद की। इतना ही नहीं, पुलिस ने मौके से 64,544 रुपए की नकदी, एक तराजू और कीमती आभूषण भी जब्त किए हैं। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि जब पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी राम पाल घर पर नहीं था, लेकिन परिजनों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। बाद में पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना भवारना की टीम ने एनएच-154 पर भट्टू समूला के पास गश्त के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। भवारना थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई, जिनके पास से 82 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान शुभम (24) और अशोक कुमार (25) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कांगड़ा जिले की शाहपुर तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

