Kangra: आज ही छुट्टी खत्म हो रही थी एयरफोर्स जवान की, मालनू में अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:19 PM (IST)

भवारना (अतुल): बीड़-बिलिंग में हुए कार हादसे में एयरफोर्स में कार्यरत मालनू निवासी नवीन कपूर (36) के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सैंकड़ों लोगों ने नवीन की शव यात्रा में पहुंच कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। नवीन की मंगलवार रात्रि बिलिंग के पास कार खाई में गिर गई थी। नवीन इस समय बरेली में सार्जेंट के पद पर तैनात थे। नवीन की पत्नी गृहिणी हैं और उनकी 3 वर्ष की बेटी है। इनकी माता आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर तैनात हैं। नवीन के पिता की मृत्यु हो चुकी है। नवीन की माता ने ही दोनों बेटों को कड़ी मेहनत से पढ़ाया-लिखाया। नवीन का छोटा भाई जम्मू में म्यूजिक टीचर है। बताया जा रहा है कि आज ही नवीन की छुट्टी खत्म हो रही थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News