Kangra: पुलिस ने इनोवा कार और घर से बरामद की चिट्टे की खेप, 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:22 PM (IST)
नगरोटा बगवां/इंदौरा (बिशन/अजीज): कांगड़ा जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम और तेज कर दी है। शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए नगरोटा बगवां और इंदौरा थाना क्षेत्रों से कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 13.11 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में नगरोटा बगवां पुलिस ने मलां इलाके में कार्रवाई की। एसएचओ नवनीत सैणी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मलां रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी एक इनोवा टैक्सी पर शक हुआ। जब पुलिस ने टैक्सी की तलाशी ली, तो उसमें बैठे दो युवकों के पास से 8.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रणजीत सिंह (34) और ऋषव (32) को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपी बैजनाथ के गांव अवैरी के निवासी हैं।
दूसरे मामले में उपमंडल इंदौरा की डमटाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान में दबिश दी। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गांव तोकी, डाकघर छन्नी व तहसील इन्दौरा निवासी मंगा राम उर्फ मंगी पुत्र स्व. सोमराज के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4.17 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

