Shimla: 18 हजार स्कूलों के तीसरी, छठी, नौवीं कक्षा के छात्रों ने दिया मॉक टैस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 07:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में 4 दिसम्बर को होने जा रहे परख सर्वेक्षण-24 से पहले मंगलवार को स्कूलों में मॉक टैस्ट करवाया। यह तीसरा मॉक टैस्ट था, जिसमें सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए। इस मॉक टैस्ट में करीब 18 हजार स्कूलों के तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए। यह टैस्ट स्कूलों में सुबह 10.30 बजे आरंभ हुआ। यह टैस्ट ओएमआर शीट पर लिया गया, जिसके लिए प्रश्न पत्र भी छात्रों को उपलब्ध करवाए गए। इसके माध्यम से तीसरी व छठी कक्षा के बच्चों का भाषा, गणित और द वर्ल्ड अराऊंड अस (ईवीएस) और 9वीं कक्षा के बच्चों का भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों का ज्ञान परखा गया।

इससे पहले स्कूलों में दो मॉक टैस्ट करवाए जा चुके हैं। पहला मॉक टैस्ट 10 सितम्बर और दूसरा 9 अक्तूबर को करवाया हुआ था। इन दोनों टैस्ट के रिजल्ट का समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग द्वारा आकलन किया गया और इसके बाद इनमें पाई गई कमियां दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। मंगलवार को करवाए गए मॉक टैस्ट की आंसर-की स्कूलों के साथ बुधवार को शेयर की जाएगी, जिसके आधार पर शिक्षक छात्रों की ओएमआर शीट का आकलन करेंगे। स्कूल इसकी रिपोर्ट गूगल शीट के माध्यम से समग्र शिक्षा निदेशालय और शिक्षा विभाग के साथ शेयर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News