Shimla: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने पर आरोपी शिक्षक बर्खास्त
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:07 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर आरोपी शिक्षक की सेवाएं बर्खास्त कर दी गई हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि शिक्षक पर जो भी आरोप लगाए गए थे, विभागीय जांच में वे सही पाए गए हैं। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि जब शिक्षक पांवटा साहिब स्कूल में फिजिक्स के प्रवक्ता के पद कार्यरत था तो इस स्कूल में शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद मामले में जांच की गई। हालांकि अब शिक्षक राकेश कुमार सोलन जिला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल दयोठी में सेवाएं दे रहा था।