कोरोना से 2 साल के मासूम सहित प्रदेश में 11 लोगों की मौत, 1766 संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 11:33 PM (IST)

शिमला (जस्टा): कोरोना अब दिन-प्रतिदिन जानलेवा बनता जा रहा है। शिमला में कोरोना ने 2 साल के मासूम की जान ले ली है। एक दिन के अंदर बच्चे सहित प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें हमीरपुर में 42 साल की महिला, शिमला में 58 साल की महिला, शिमला में 22 साल व 55 साल के व्यक्ति, शिमला में 2 साल के मासूम, शिमला में 46 साल की महिला, कांगड़ा में 50 साल की महिला, सोलन में 61 साल की महिला, सोलन में 75 साल के व्यक्ति, मंडी में 71 साल के व्यक्ति व मंडी में ही 60 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 1766 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।

  संक्रमितों में हमीरपुर 139, चंबा 29, हमीरपुर 105, कांगड़ा 252, किन्नौैर 72, कुल्लू 92, लाहौल-स्पीति 17, मंडी 251, शिमला 255, सिरमौर 102, सोलन 269 व ऊना के 183 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,62,087 पहुंच गया है। वर्तमान में 15,541 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,42,589 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 3035 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 42,54,578 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 39,92,491 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3927 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 7889 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6345 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News