Solan: सड़क हादसे में युवक की मौत, सगे भाइयों सहित 2 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:46 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): पुलिस थाना रामशहर के अंतर्गत बिठन गांव में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई और 2 घायल हो गए । मृतक युवक की करीब 2 महीना पहले ही शादी हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रामशहर की ओर से चमदार की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकराकर गिर गई।

इस हादसे में कार सवार 3 व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से चालक जसवीर पुत्र संत लाल निवासी गांव व डाकघर चमदार तहसील रामशहर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 2 घायलों हेमंत पुत्र संत लाल निवासी गांव व डाकघर चमदार तहसील रामशहर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश और विक्रम कुमार पुत्र प्रभुदयाल निवासी गांव व डाकघर चमदार तहसील रामशहर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को प्राथमिक उपचार के बाद नालागढ़ व तत्पश्चात पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना रामशहर में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News