छात्रवृत्ति घोटाला: हिमाचल, पंजाब, हरियाणा में CBI की दबिश, जानिए मामला

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 10:35 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल में सामने आए बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में जांच एजैंसी ने हिमाचल सहित पंजाब और हरियाणा में दबिश दी और अहम दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। सीबीआई द्वारा हाल ही में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर 6 संस्थानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को लेकर यह दबिश दी गई है।

गौर हो कि सीबीआई ने विश्वविद्यालयों के खिलाफ सर्च वारंट लिया था। यह दबिश अभिलाषी विश्वविद्यालय मंडी, हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी कांगड़ा, वेस्ट वुड इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमैंट जीरकपुर, भाई गुरदास इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी संगरूर, आर्यन ग्रुप ऑफ कालेज राजपुरा, पंजाब और हरियाणा के अंबाला स्थित ई-मैक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में किए जाने की सूचना है। इन सभी पर छात्रवृत्ति हड़पने का कथित आरोप है। गौर हो कि एससी, एसटी, ओबीसी, एमसी छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की गई थी।

आरोप है कि इसमें कुछ विश्वविद्यालयों ने लोक सेवकों व अन्य लोगों के साथ साजिश कर डे स्कॉलर/छात्रावास में रहने वाले छात्रों के छात्रवृत्ति दस्तावेजों में धोखाधड़ी से उच्च छात्रवृत्ति का दावा कर सरकार को नुक्सान पहुंचाया। सीबीआई के मुताबिक आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त करना आवश्यक है। विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) इन विश्वविद्यालयों का रिकॉर्ड खंगालने के आदेश दिए हैं।

आरोप है कि इन विवि ने लोक सेवकों व अन्य लोगों के साथ साजिश कर डे स्कॉलर/छात्रावास में रहने वाले छात्रों के छात्रवृत्ति दस्तावेजों में धोखाधड़ी से उच्च छात्रवृत्ति का दावा कर सरकार को नुक्सान पहुंचाया। सीबीआई के साथ ही ईडी भी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही है। इस मामले में करोड़ों रुपए की संपत्ति भी अटैच की गई है, साथ ही जांच दायरे में संबंधित कुछ निजी संस्थानों के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट भी दायर की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News