Himachal: युद्ध जैसे हालात को देखते हुए सरकार ने जारी की एडवाइजरी
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:19 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): युद्ध जैसे हालात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी को जारी किया है। इसके तहत ब्लैक आऊट के समय क्या करना चाहिए, इसको लेकर पंचायतों, स्थानीय शहरी निकाय संस्थाओं व निर्वाचित प्रतिनिधियों को सचेत किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि ब्लैक आऊट के समय घरों की सोलर लाइटें बंद करें और सोलर स्ट्रीट लाइटों को काले कपड़े से ढकें। लोगों को शांत रहने और नहीं डरने की सलाह दी गई है।
ब्लैक आऊट के समय घर, दुकान की सभी बत्तियों को बुझाने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनने, खिड़कियों पर मोटे काले कागज लगाने व मोटे पर्दे डालने, शीशे व खिड़कियों से दूर रहने और आवश्यकता पड़ने पर जमीन पर लेटने की सलाह दी गई है। किसी भी लावारिस व संदिग्ध वस्तु को नहीं छूने और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को 100 या 112 नंबर पर देने, वाहनों को खड़ा करने व लाइटें बंद करने तथा हमले व आपातकाल के समय सरकारी निर्देशों के अनुसार ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
आवश्यक वस्तुएं घर में हमेशा तैयार रखने जैसे पीने के पानी का पर्याप्त भंडारण करने, सूखा भोजन, टाॅर्च, प्राथमिक चिकित्सा किट, जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र व मैडीकल रिपोर्ट साथ रखने के साथ बैटरी वाला रेडियो रखने की सलाह दी गई है। सायरन के सिग्नल काे पहचानने जैसे 2 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन का बजना खतरे का सिग्नल है। आपात समय में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों व स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने की सलाह दी गई है। इसी तरह ट्रैफिक नियमों, आपदा प्रबंधन कर्मचारियों व पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।