Himachal Weather: इस दिन तक हल्की बारिश का दौर रहेगा जारी, जानिए अपडेट

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 10:00 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मंगलवार दोपहर को रोहतांग दर्रे और लाहौल की ऊंची चोटियों पर अचानक बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लाहौल की सेवन सिस्टर पीक, ड्रिल्बू पीक और गंगस्टंग चोटी के साथ-साथ रोहतांग और बारालाचा दर्रे पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

वहीं, कुल्लू के ढालपुर क्षेत्र में दोपहर के समय तेज अंधड़ चला, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, राजधानी शिमला और प्रदेश के अधिकांश अन्य जिलों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। मैदानी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। मंगलवार को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को भी मौसम खराब बना रह सकता है और हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, अन्य स्थानों पर धूप खिली रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 मई तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस बारिश से जहां एक ओर तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, वहीं दूसरी ओर कृषि कार्यों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार से वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। यह मार्ग बर्फ की कई फीट ऊंची दीवारों के बीच से होकर गुजरता है। अब पर्यटक भी इस मार्ग से दारचा होते हुए बारालाचा और सरचू के रास्ते लेह और लद्दाख तक सीधी यात्रा कर सकेंगे। पहले पर्यटकों को दारचा से वाया जांस्कर होकर लेह जाना पड़ता था, जो कि एक लंबा और कठिन रास्ता था। इस मार्ग के खुलने से लाहौल के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

मंगलवार को मनाली की तरफ से बड़ी संख्या में छोटे वाहन लेह की ओर रवाना हुए। इसके अलावा, सेना के भी कई वाहन आवश्यक राशन और अन्य सामग्री लेकर लेह की ओर गए। इस मार्ग के खुलने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को ही सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News