Shimla: 54 निजी बीएड काॅलेजों में एचपी कोटे की अभी भी 2459 सीटें खाली

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:43 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) सहित बीएड कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरनेे के लिए आयोजित हुई ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग के बाद अब एचपीयू के शिक्षा विभाग के अलावा राजकीय कालेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन धर्मशाला में बीएड की सभी सीटें भर गई हैं। इसके साथ ही एचपीयू के अधीन 54 निजी बीएड कालेजों में अभी भी सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग के बाद खाली सीटों का ब्यौरा जारी कर दिया गया है।

इसके अनुसार निजी बीएड काॅलेजों में एचपी कोटे की अभी 2459 सीटें खाली हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय की बीएड काऊंसलिंग कमेटी जल्द फैसला लेकर आगामी प्रक्रिया अमल में लाएगी। बीएड की सीटों को भरने के लिए 4 राऊंड के बाद बीते 8 व 9 अक्तूबर को ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग आयोजित की गई, लेकिन इसके बाद भी निजी बीएड कालेजों में सीटें खाली हैं। ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग के माध्यम से 184 सीटें ही भर पाईं। ऑन-स्पॉट काऊंसलिंग के दूसरे दिन सभी स्ट्रीम को मर्ज कर भी सीटें भरी गईं।

मैनेजमैंट कोटे की 507 सीटों के लिए जल्द जारी होगा अलग से काऊंसलिंग शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन बीएड काॅलेजों की मैनेजमैंट सीटों को भरने के लिए अलग से काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाएगी। निजी बीएड कालेजों में उपलब्ध मैनेजमैंट कोटे की सीटों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन काऊंसलिंग शैड्यूल जल्द जारी करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के अधीन निजी बीएड काॅलेजों में मैनेजमैंट कोटे के तहत 507 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों को भरने के लिए आगामी दिनों में अलग से काऊंसलिंग शैड्यूल जारी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News