Shimla: पंचायत चुनाव को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को भी जारी रहेगी सुनवाई
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:51 PM (IST)
शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव समय पर करवाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश रोमेश वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी न होने पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी। जनहित याचिका में पंचायती राज चुनावों को समय पर करवाने के आदेश जारी करने की मांग की गई है। यह याचिका यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने हेतु दायर की गई है कि राज्य में पंचायती राज संस्थानों के चुनाव संविधान के तहत अनिवार्य रूप से 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने से पहले आयोजित किए जाएं और राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिए जाएं कि वह चुनाव कार्यक्रम अधिसूचित करे और पंचायती राज संस्थानों के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बिना किसी देरी के सभी आवश्यक कदम उठाए। मांग है कि मौजूदा पंचायती राज संस्थानों को उनके 5 साल के कार्यकाल से आगे जारी रखने के किसी भी प्रयास को असंवैधानिक और शुरू से ही शून्य घोषित किया जाए।

