Shimla: मंगलवार को होगी सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में वर्ष की अंतिम मंत्रिमंडल बैठक
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 09:48 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वर्ष, 2025 की अंतिम मंत्रिमंडल बैठक मंगलवार को प्रदेश सचिवालय में होगी। बैठक में शिक्षा विभाग की तरफ से सीबीएसई स्कूलों के लिए अलग कैडर बनाने के मामले पर चर्चा की संभावना है। सरकार की तरफ से प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित विषय पर फैसला लिया जाना बाकी है।
बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने व सृजित करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। आईजीएमसी अस्पताल शिमला में सामने आई डाक्टर-मरीज मारपीट की घटना को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री की तरफ से हाल ही में विभिन्न स्थानों के दौरे के दौरान की गई घोषणाओं पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकती है। साथ ही बजट में की गई घोषणाओं के आधार पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है। आगामी वर्ष, 2026 को ध्यान में रखकर भी सरकार कुछ प्रमुख निर्णय ले सकती है।
राज्य सरकार ने शेष बचे अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में 9 बिंदुओं पर फोकस करके आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा, हरित ऊर्जा, पर्यटन, डिजिटाइजेशन, हाईड्रो एनर्जी और फूड प्रोसैसिंग शामिल है। यानी इनमें से कुछ विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। वर्ष, 2025 के समापन व वर्ष, 2026 के आगमन के दौरान प्रदेश में पर्यटकों के आगमन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए पहले ही होटल व ढाबे 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह आगामी कुछ दिनों में ऊंचे व निचले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा भी की जा सकती है। सरकार की तरफ से गठित विभिन्न मंत्रिमंडलीय उप समितियों में से यदि किसी उप समिति की सिफारिश पर चर्चा होती है, तो उसके आधार पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है।

