Shimla: ऊना की बनगढ़ जेल में कैदियों के 2 गुटों में भिड़ंत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के पंजाब बॉर्डर पर स्थित जिला जेल बनगढ़ (ऊना) में विचाराधीन कैदियों के 2 गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत का मामला सामने आया है। इस भिड़ंत के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आई है, जिसमें इस भिड़ंत को ट्रेलर बताया गया है। जानकारी के अनुसार बनगढ़ में पिछले काफी दिनों से 2 गुटों के बीच विवाद चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कमैंट्स पास करते थे और एक-दूसरे पर घूरते थे।

दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर जंग चल रही थी। इसी बीच मामला इतना गंभीर हुआ कि मौका मिलते ही एक गुट ने दूसरे गुट के प्रमुख सदस्य पर हमला बोल दिया। जब यह हिंसक रूप धारण कर गया तब एक और कैदी ने मुश्किल से बीच बचाव किया। जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने दखल दिया और दोनों को अलग-अलग कर दिया। इसकी रिपोर्ट ऊपर तक भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों को अलग-अलग कर दूसरे स्थानों पर भेजने की प्रोपोजल भी बनाई जा रही है। ऊना के जिला कारागार में कई ऐसी कैदी भी हैं जिन पर कई गंभीर मामलों के तहत केस अदालतों में विचाराधीन हैं। इनमें शूटर भी शामिल हैं। हाल ही में ऊना में हुए मर्डर के मामले में भी शूटर बनगढ़ जेल में ही हैं। जेल के भीतर कैदियों में आपसी टकराव चल रहा है और अब काफी बढ़ चुका है। हालांकि जेल के भीतर हुई भिड़ंत को लेकर पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं आई है। जेल प्रशासन अपने तौर पर कार्रवाई को आगे बढ़ा रहा है ।

पंजाब सीमा से सटा जिला ऊना क्राइम के मामले में सुर्खियों में है। यहां फिरोतियों, धमकियों के साथ-साथ गोलियां चलने के मामले भी सामने आ चुके हैं। शूटरों के जरिए मर्डर भी हो चुके हैं और कई गंभीर अपराधों में लिप्त कैदी ऊना की बनगढ़ जेल में मौजूद हैं। उधर, जेल अधीक्षक एवं एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल का कहना है कि बनगढ़ जेल से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News