Shimla: एचआरटीसी में आरोपों के चलते अधीक्षक ग्रेड-1 अधिकारी सस्पैंड
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:42 PM (IST)
शिमला (राजेश): एचआरटीसी में गंभीर आरोपों के चलते अधीक्षक ग्रेड-1 पर तैनात अधिकारी को निगम प्रबंधन ने सस्पैंड (निलंबित) कर दिया है। इस संबंध में निगम प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार शिमला डिवीजन में जांच अधिकारी के रूप में तैनात अधीक्षक गेड-1 अधिकारी पर पद का दुरुपयोग और सार्वजनिक सेवा के हितों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप लगे थे। अधिकारी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने कर्मचारियों से अनुकूल जांच रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत की मांग की है।
निगम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि उक्त अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1965 के तहत विस्तृत जांच की जाएगी। जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जांच अवधि के दौरान पद पर बने रहना उचित नहीं माना गया है। इसके चलते निगम प्रबंधन ने अधिकारी का निलंबन किया है। निलंबन अवधि के दौरान अधिकारी का कार्य स्थल मुख्यालय शिमला रहेगा और वे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। निगम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आरोपों से जुड़ी प्रारंभिक जांच 5 दिनों के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

