प्रदेश सरकार व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार, 2 न्यूज पोर्टल पर केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 07:08 AM (IST)

शिमला (संतोष): सोशल मीडिया में प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर 2 न्यूज पोर्टलों पर केस दर्ज हुआ है। दोनों ही मामले सदर पुलिस थाना शिमला के तहत एक ही व्यक्ति ने दर्ज करवाए हैं, जिसमें उन्होंने न्यूज पोर्टल बनाकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार करने का आरोप जड़ा है। सदर थाना शिमला में दर्ज पहले मामले में प्रमोद गुप्ता (56) पुत्र बृज मोहन गुप्ता निवासी 6/3 छोटा शिमला ने बताया कि एडीएम न्यूज भारत नामक न्यूज पोर्टल ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फेसबुक चैनल पर एक वीडियो जारी किया है। दूसरे मामले में उन्होंने कहा कि न्यूज 4 हिमालयन न्यूज पोर्टल पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है और कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए एक वीडियो अपलोड़ किया है।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठी खबर चलाने पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाई जा रही झूठी खबरों पर कड़ा संज्ञान लिया है तथा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की साजिश के तहत बिना तथ्यों के दुष्प्रचार किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने दुष्प्रचार में शामिल इन न्यूज पोर्टलों व चैनलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं ताकि मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाए जा रहे तथ्यहीन दुष्प्रचार को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News