प्रदेश में 4 दिन घने कोहरे का अलर्ट, केसीसी बैंक का एक वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:48 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: राज्य की ऊंची चोटियों पर रात्रि को जहां हल्का हिमपात दर्ज किया गया, वहीं इस बार व्हाइट क्रिसमस की कोई आस नहीं है। बीते 24 घंटों के दौरान भी रोहतांग दर्रे सहित लाहौल-स्पीति और चम्बा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। केसीसी बैंक के प्रशासनिक अधिकारी ने बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त किया है। यह कार्रवाई यात्रा व चिकित्सा भत्तों के दावे डिस्पैच व मूवमैंट रजिस्टर के आधार पर सही न पाए जाने पर की गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather update: प्रदेश में 4 दिन घने कोहरे का अलर्ट, ऊंची चोटियों पर हिमपात
राज्य की ऊंची चोटियों पर रात्रि को जहां हल्का हिमपात दर्ज किया गया, वहीं इस बार व्हाइट क्रिसमस की कोई आस नहीं है। बीते 24 घंटों के दौरान भी रोहतांग दर्रे सहित लाहौल-स्पीति और चम्बा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
Kangra: केसीसी बैंक का एक वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त
केसीसी बैंक के प्रशासनिक अधिकारी ने बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त किया है। यह कार्रवाई यात्रा व चिकित्सा भत्तों के दावे डिस्पैच व मूवमैंट रजिस्टर के आधार पर सही न पाए जाने पर की गई है।
Shimla: प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों से लोग हो रहे लाभान्वित : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सुलभ सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Shimla: पदोन्नत मुख्याध्यापकों को 31 दिसम्बर तक पदभार ग्रहण करने के निर्देश
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने, प्रशासनिक कामकाज को सुव्यवस्थित करने तथा राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
Solan: मारपीट के दौरान दूसरी मंजिल से गिरने से व्यक्ति की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सुराजमाजरा में उत्तर प्रदेश निवासी करीब 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Shimla: मनरेगा के नाम पर सियासी नौटंकी, आलाकमान को खुश करने का हथकंडा : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मनरेगा के नाम पर राज्य सरकार सियासी नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के हथकंडे से अधिक कुछ नहीं है।
Mandi: हिमाचल ग्रामीण बैंक जल्द खोलेगा 5 नई शाखाएं : राजेंद्र
हिमाचल ग्रामीण बैंक अपने स्थापना के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सोमवार को बैंक के चेयरमैन राजेंद्र ने मंडी में पत्रकारवार्ता में बताया कि बैंक की नींव 23 दिसम्बर, 1976 को मंडी में रखी गई थी।
Shimla: हाईकोर्ट ने कुनिहार को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना को किया रद्द
देश हाईकोर्ट ने कुनिहार को नगर पंचायत बनाने से जुड़ी अधिसूचना को रद्द कर दिया है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश रोमेश वर्मा की खंडपीठ ने कुनिहार विकास सभा व अन्यों द्वारा दायर याचिका को मंजूर करते हुए राज्य सरकार की अधिसूचना को रद्द कर दिया और इस मामले पर पुनर्विचार करने के आदेश जारी किए।
Kullu: तीर्थन घाटी में नहीं थम रही आग की घटनाएं, 2 मकान सहित 4 गौशालाएं राख
उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी इन दिनों आपदाओं की चपेट में है। वर्ष के अंतिम दिनों में भी क्षेत्र को राहत नहीं मिल पा रही है। उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत पेखड़ी के गांव पेखड़ी में सोमवार दोपहर अचानक लगी गई। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
Kullu: मनाली में वेश्यावृत्ति के आरोप में 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार
पर्यटन नगरी मनाली में वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इमोरल ट्रैफिकिंग प्रवेनेंशन एक्ट की धारा 4 व 5 तथा बीएनएस एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है।

