Shimla: प्रदेश में HRTC कर्मचारियों को सैलरी अकाऊंट पर मिलेंगी विशेष सुविधाएं
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 08:48 PM (IST)
शिमला (राजेश): प्रदेश में एचआरटीसी के कर्मचारियों के लिए सैलरी अकाऊंट से जुड़ी विशेष सुविधाओं को लेकर बीओडी में हाल ही में लिए गए निर्णय से कर्मचारियों को सैलरी अकाऊंट में विशेष सुविधा मिलेगी। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर और प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार ने बताया कि गुजरात प्रदेश में परिवहन कर्मचारियों को चुनिंदा बैंकों में सैलरी अकाऊंट खोलने पर एक करोड़ रुपए तक के बीमा सहित कई वित्तीय लाभ मिलते हैं।
इन्हीं तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर संघ द्वारा एक विस्तृत रिप्रैजैंटेशन तैयार कर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को सौंपा गया था। उसी का सकारात्मक परिणाम है कि बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स की बैठक में एचआरटीसी कर्मचारियों को भी सैलरी अकाऊंट पर विशेष एवं व्यापक लाभ देने का निर्णय लिया गया। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि बोर्ड बैठक में तय एमओयू के अनुसार अब कर्मचारियों को सैलरी अकाऊंट के माध्यम से व्यापक बीमा कवर, व्यक्तिगत एवं हवाई दुर्घटना बीमा, नि:शुल्क टर्म इंश्योरैंस, आपातकालीन चिकित्सा व्यय की सुविधा, एंबुलैंस व एयर एंबुलैंस सहायता सहित विशेष बैंकिंग लाभ उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने परिचालकों की वेतन विसंगतियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा परिचालकों के पक्ष में स्पष्ट फैसला दिया जा चुका है इसलिए संघ सरकार और प्रबंधन से मांग करता है कि इस निर्णय को शीघ्र और पूर्ण रूप से लागू किया जाए ताकि यह फैसला केवल कागजों तक सीमित न रहकर धरातल पर उतरे और परिचालकों को उनका वास्तविक हक मिल सके।

