Shimla: जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-हिमाचल में चल रही ठेकेदार सपोर्ट ट्रांसफर पॉलिसी, पेखुबेला पार्ट-2 की तैयारी में सरकार
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 06:05 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि पेखुबेला पार्ट 2 की तैयारी चल रही है। अब सरकार के फैसले, लोक सेवकों के स्थानांतरण व प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखकर लेने की बजाय ठेकेदारों की सहूलियत के हिसाब से लिए जा रहे हैं। प्रदेश में ठेकेदार सपोर्ट ट्रांसफर पॉलिसी चल रही है। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिस तरह से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार के भ्रष्टाचार का प्रतीक बनी पेखुबेला की परियोजना प्रदेश के एक चीफ इंजीनियर के स्तर के अधिकारी की मौत की वजह बनी।
ठेकेदार पर कार्रवाई की बजाय अधिकारी का कर दिया तबादला
इसी तरह से धर्मशाला के एक परियोजना अधिकारी द्वारा सोलर प्रोजैक्ट के मामले में ठेकेदार से सख्ती दिखाने पर सरकार द्वारा ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बजाय अधिकारी का चम्बा तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि कोर्ट ने उनके तबादले को रद्द कर दिया है, लेकिन समय पर प्रोजैक्ट पूरा न कर रहे ठेकेदार को एक नोटिस देना किसी भी अधिकारी को कितना भारी हो सकता है यह सरकार ने सभी अधिकारियों को बता दिया है। जयराम ने कहा कि एक ठेकेदार वर्ग अपने भुगतान के लिए तरस रहा है, जबकि दूसरा वर्ग राह में रोड़ा बन अधिकारियों के तबादले करवा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य समय से पूरा नहीं होता है तो अधिकारी नोटिस देते हैं, बदले में ठेकेदार को काम समय से पूरा करना होता है और उस पर पैनल्टी लगाई जाती है, यह व्यवस्था की बात है, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन में यदि परियोजना से जुड़े अधिकारी ठेकेदार को काम सही से और समय से करने को कहें तो अधिकारी को अगले दिन दूरदराज के जिलों में भेज कर सबक सिखा दिया जाता है।
केंद्रीय हाटी समिति गिरिपार के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
केंद्रीय हाटी समिति गिरिपार का प्रतिनिधि मंडल हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने के विषय को लेकर केंद्रीय हाटी समिति गिरिपार का प्रतिनिधिमंडल अमीचंद कमल के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मिला। समिति ने हाटियों को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए किए गए प्रयास के लिए उनका आभार जताया और इसको लेकर पूरे प्रकरण से भी अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए नेता प्रतिपक्ष से मांग की कि इस मुद्दे को वह केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाएं, जिससे इस मामले में उपयुक्त पैरवी के साथ-साथ हाटियों की समस्या का समाधान हो सके।
वीबी जी राम जी विधेयक के पारित होने का किया स्वागत
जयराम ठाकुर ने लोकसभा और राज्यसभा से वीबी जी राम जी विधेयक के पारित होने का स्वागत करते हुए इसे देश और समाज के हित में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक सुशासन को मजबूत करने, व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

